मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
पंडित रामलाल शर्मा स्कूल ने वार्षिक उत्सव का किया आयोजन
नर्मदा पुरम। पंडित रामलाल शर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष डिप्टी कलेक्टर श्रीमती बबीता राठौर तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य ओएन चौबे एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा, पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा के सानिध्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी कलेक्टर श्रीमती बबीता राठौर, सभी गणमान्य अतिथियों और विद्यालय परिवार की उपस्थिति में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन, वंदन, माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती निशा चौबे द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती बबीता राठौर को पौधा देकर स्वागत किया गया।
इसी प्रकार अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय संचालक समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा और प्राचार्य सुधीर मिश्रा के द्वारा पुष्प गुच्छ और पौधे देकर किया गया। अरुण शर्मा द्वारा अध्यक्ष एवं ओएन चौबे को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। विद्यालय के प्राचार्य सुधीर मिश्रा द्वारा प्रतिवेदन वाचन किया गया। इस कार्यक्रम में सन 2024 बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों (सुप्रिया मिश्रा, आध्या उपाध्याय, मोनिका सोनी, जतिन राय) को अतिथियों द्वारा प्रतिभा सम्मान एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका रमा रघुवंशी एवं छात्रा अवनी तिवारी, आध्या उपाध्याय के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा हमारे प्यारे भारत देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति, त्योहारों को नृत्य, नाटक व गीत के माध्यम से शानदार प्रस्तुति के साथ मंच पर दर्शाया गया। मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा अपने उद्धबोधन में विद्यार्थीयो के कार्यक्रम की प्रशंसा की।
विद्यालय के वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में संतोष व्यास, संजय गार्गव सुनील शर्मा, रविशंकर मिश्रा एवं पालक गण उपस्थित थे। विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती चौबे द्वारा कार्यक्रम समापन पर सभी गणमान्य अतिथियों, पालकों एवं विद्यालय संचालक का आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment