मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
संत शिरोमणी श्रीरामजी बाबा मेले का उद्घाटन
सुबह 9 बजे होगी विधिवत पूजन, शाम को होगा उद्घाटन समारोह
नर्मदापुरम्। नर्मदांचल के महान संत शिरोमणी श्री रामजी बाबा मेले का आज विधिवत उद्याटन किया जाएगा। मंगलवार को सुबह 9 बजे बाबा की समाधि स्थल पर पूजन अर्चन की जाएगी। मेले का आयोजन 11 फरवरी से 24 फरवरी तक होगा।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बताया कि मंगलवार को शाम 7 बजे श्री रामजीबाबा मेला ग्राउंड नर्मदापुरम में मेले का उद्याटन अतिथिगणों द्वारा किया जाएगा। उद्याटन समारोह के मुख्यातिथि पूज्य आचार्य पं. सोमेश परसाई, विशिष्ट अतिथि सांसद दर्शनसिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, समाधि के महंत वृंदावनदास, महंत मुरारीदास, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव की गरिमामयी उपस्थिति में होगा।
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, राजस्व सभापति निर्मला हंस राय, नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा सहित सभी सभापति गण, पार्षदगणों द्वारा नगर सहित जिले के श्रद्धालुओं को आयोजित संत शिरोमणी श्री रामजी बाबा मेले में सादर आमंत्रित किया गया है।
No comments:
Post a Comment