समेरिटंस के विद्यार्थियों ने तूलिका से उकेरी संविधान की 75 वर्ष की गाथा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 16 April 2025

समेरिटंस के विद्यार्थियों ने तूलिका से उकेरी संविधान की 75 वर्ष की गाथा


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


समेरिटंस के विद्यार्थियों ने तूलिका से उकेरी संविधान की 75 वर्ष की गाथा


नर्मदापुरम। भारतीय गणतंत्र के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सीबीएसई द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में समेरिटंस विद्यालय सांदीपनी परिसर मालाखेड़ी के हायर सेकेंडरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने संविधान की गाथा को अपनी तूलिका के माध्यम से उकेरा। 

सीबीएसई द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता के लिए संविधान के प्रावधान 51/A के अंतर्गत मौलिक कर्तव्य एवं पर्यावरण संरक्षण, मौलिक अधिकार और सतत विकास विषय निश्चित किए गए थे। 

कक्षा 9 से 12वीं  तक के विद्यार्थियों के लिए यह प्रतियोगिता एकल एवं समूह दो वर्गों में आयोजित की गई। इसमें समूह वर्ग में अनेघा ताम्रकार, लावण्या ताम्रकार, श्रिया दुबे, दिव्या चौरे व श्रुति चौरे प्रथम, साक्षी यादव व चारू चीचम द्वितीय और पावनी शुक्ला, ऋशिका तिवारी, जिज्ञासा सोनटके, निहारिका पटेल, पायल पटेल, पलाश दुबे व करन चावरा तृतीय रहे। 

जबकि एकल वर्ग में प्रकृति कोरी प्रथम, परीज्ञा राजपूत द्वितीय और मान्या रघुवंशी तृतीय रही। स्पर्धा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा और प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत ने उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन संजय लायल ने किया।


No comments:

Post a Comment

स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का रंगारंग उत्सव

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का रंगारंग उत्सव नर्मदा पुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here